16 साल से फरार 50 हजार के इनामी डकैत गिरफ्तार
Bareily News - एसटीएफ की बरेली इकाई ने 16 साल से फरार 50 हजार के इनामी डकैत सतीश उर्फ मनीष को राजस्थान से गिरफ्तार किया। वह 2009 में भोजीपुरा थाने में दर्ज डकैती के मामले में वांछित था। उसके खिलाफ सात मुकदमे दर्ज...

16 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी डकैत को एसटीएफ की बरेली इकाई ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। वह भोजीपुरा थाने में दर्ज वर्ष 2009 के डकैती के मामले में वांछित चल रहा था। आरोपी के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ की बरेली इकाई के एसपी अब्दुल कादिर ने बताया कि फर्रुखाबाद में थाना मोहम्मदाबाद के बनपोई निवासी सतीश उर्फ मनीष ने अपने साथियों के साथ वर्ष 2009 में भोजीपुरा क्षेत्र में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। करीब 16 साल से वह फरार चल रहा था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
इसी बीच सूचना मिली कि सतीश उर्फ मनीष इन दिनों राजस्थान में जिला अलवर के हरसौली फाटक खेरथल में छिपा हुआ है। इस पर एसटीएफ की एक टीम वहां रवाना की गई, जिसने गुरुवार शाम उसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे थाना भोजीपुरा में दाखिल कर जेल भेज दिया गया है। घूमकर वारदात करता है गिरोह पूछताछ में सतीश उर्फ मनीष ने बताया कि वह बहेलिया जाति से ताल्लुक रखता है। उनका गैंग अलग-अलग राज्य व जिलों में घूमकर वारदात करता है। पकड़े जाने पर दूसरे नाम-पते के दस्तावेज बनाकर वे लोग ठिकाना बदल लेते हैं। उसके खिलाफ भोजीपुरा, देवरनिया, आगरा के अछनेरा, बिजनौर कोतवाली व शहर में सात मुकदमे दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।