सपा ने पीडीए पंचायत कर भाजपा को दलित विरोधी बताया
Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। सपा गृहमंत्री पर राज्य सभा में अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाकर दलित व पिछड़ी आबादी की बस्तियों व गांवों में पीडीए पंचायतें करेगी। सप

मीरगंज। सपा ने गृहमंत्री पर राज्यसभा में आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाकर सपा नेताओं ने मीरगंज विधानसभा के सेक्टर एक एवं दो में शीशगढ़ की दलित बस्ती में पीडीए पंचायत की। जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह पटेल ने कहाकि गृहमंत्री ने राज्यसभा में संविधान निर्माता का अपमान किया है। विधान सभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने कहा भाजपा संविधान को बदलने की साजिश कर रही है। पूर्व चेयरमैन हाजी गुड्डू ने कहा सपा ने पिछड़ों, दलितों एवं मुस्लिमों के हितों के लिए संघर्ष किया है। पीडीए पंचायत में पूर्व ब्लाक प्रमुख भद्रसेन गंगवार, अंकित वाल्मीकि, शिवम सक्सेना आदि मौजूद रहे। शुक्रवार को भुड़ासी व सहोड़ा में पीडीए पंचायत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।