इलमा बनी सौम्या, सोमेश संग लिए सात फेरे

बदायूं में बिल्सी थाना क्षेत्र के परोली गांव निवासी निवासी इलमा ने हिंदू धर्म अपनाकर सौम्या बन गई और अपने गांव के सोमेश शर्मा से शादी कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 13 Jan 2023 02:30 AM
share Share

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बदायूं में बिल्सी थाना क्षेत्र के परोली गांव निवासी निवासी इलमा ने हिंदू धर्म अपनाकर सौम्या बन गई और अपने गांव के सोमेश शर्मा से शादी कर ली। गुरुवार को उनकी शादी अगस्त्य मुनि आश्रम के पंडित केके शंखधार ने कराई।

इलमा ने बताया कि गांव के ही सोमेश शर्मा का उनके घर आना जाना था। इसी बीच करीब चार साल पहले दोनों को प्यार हो गया। दोनों ने शादी का फैसला किया लेकिन इलमा का धर्म आड़े आ गया। इधर सोमेश के साथ रहकर उनकी हिंदू धर्म में आस्था बढ़ गई। वहीं घरवालों को इस बारे में जानकारी हुई तो उनके साथ मारपीट की गई। इस पर उन्होंने सोमेश के साथ घर छोड़ दिया। वे लोग बरेली में सुभाषनगर स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे। वहां पंडित केके शंखधार ने इलमा का शुद्धिकरण कराकर सोमेश से शादी करा दी। इसके बाद इलमा ने अपना नाम बदलकर सौम्या कर लिया।

इलमा बोली बहन के साथ देखी थी ज्यादती

इलमा ने बताया कि उनकी बहन के साथ ससुराल में काफी ज्यादती हुई। पति मारपीट कर तलाक की धमकी देता था लेकिन हिंदू धर्म में तलाक जैसा कुछ नहीं होता है। इस वजह से भी उन्होंने सोमेश से शादी का निर्णय लिया। इलमा के पिता गांव में टेलर हैं और वह छह बहनें है। वहीं, सोमेश शर्मा दिल्ली में एक प्राइवेट नौकरी करता हैं। इलमा उर्फ सौम्या ने अपने परिवार वालों से जान का खतरा जताते हुए सुरक्षा की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें