साहब! माफिया मेरी जमीन छीन रहा है
संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को रिठौरा की विधवा कमला देवी ने दबंग माफिया की कारगुजारी अफसरों को सुनाई। विधवा ने रिठौरा के दबंग पर जबरन दो बीघा...

संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को रिठौरा की विधवा कमला देवी ने दबंग माफिया की कारगुजारी अफसरों को सुनाई। विधवा ने रिठौरा के दबंग पर जबरन दो बीघा जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए। महिला ने अफसरों से जमीन पर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई। एडीएम सिटी ने नायब तहसील की अगुवाई में जमीन की पैमाइश के लिए टीम गठित कर दी।
रिठौरा की इंद्रापुरी की रहने वाली कमला देवी ने बताया कि कई साल पहले पति की मौत हो चुकी है। सात साल की एक बेटी है। दबंग जमीन और दुकान पर कब्जा कर रहे हैं। रिठौरा चौकी में दबंग की शिकायत की। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। संपूर्ण समाधान दिवस में महिला रोने लगी। महिला अधिकारियों ने किसी तरह संभाला। एडीएम सिटी आरडी पांडेय ने जमीन के पैमाइश के लिए टीम बना दी। संपूर्ण समाधान दिवस में 35 शिकायतें पहुंची। छह का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
--
अवैध खनन की ग्रामीणों ने की शिकायत
बिथरी के गांव त्रिकुनिया के अनुज पटेल ने अवैध खनन की शिकायत की। अनुज ने अधिकारियों को बताया कि उनके खेत के दोनों और अवैध खनन हो रहा है। डेढ़ मीटर से अधिक मिट्टी उठाई गई है। सिंचाई के वक्त उनके खेत में कटान होता है। एसडीएम सदर ने बिथरी के एसएचओ और राजस्व निरीक्षक को जांच दी है।
