संक्रमण के डर से एआरटीओ दफ्तर में सन्नाटा
ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कार्य पर रोक लगने के बाद एआरटीओ दफ्तर का नजारा बदल गया है। मंगलवार को दोपहर के समय दफ्तर में सन्नाटा पसरा नजर आया। संक्रमण...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीWed, 28 Apr 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें
ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कार्य पर रोक लगने के बाद एआरटीओ दफ्तर का नजारा बदल गया है। मंगलवार को दोपहर के समय दफ्तर में सन्नाटा पसरा नजर आया। संक्रमण के डर से वाहन और टैक्स संबंधी काम कराने वाले लोग भी दफ्तर नहीं आ रहे। आवेदकों की भीड़ कम होने का असर दफ्तर के बाहर भी दिख रहा है। पहले जहां बड़ी संख्या में पैसे लेकर काम कराने वाले लोग दफ्तर के बाहर नजर आते थे वहीं अब वहां भी सन्नाटा पसरा रहता है। दफ्तर में कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अधिकारियों ने भी कार्यालय आना बंद कर दिया। मंगलवार को कोई अधिकारी कार्यालय में बैठा नहीं दिखा।
