इस बार की दिवाली पर खरीदारी होगी खास, बैक्टीरिया-वायरस नहीं रहेंगे पास, जानिए कैसे
कोरोना के खौफ ने एक नए बाजार का विकास कर दिया है। दीपावली पर उन इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की सबसे ज्यादा मांग है जो घर को बैक्टीरिया और वायरस से मुक्त रखेंगे। ऑनलाइन बाजार के साथ-साथ ऑफलाइन बाजार में भी...
कोरोना के खौफ ने एक नए बाजार का विकास कर दिया है। दीपावली पर उन इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की सबसे ज्यादा मांग है जो घर को बैक्टीरिया और वायरस से मुक्त रखेंगे। ऑनलाइन बाजार के साथ-साथ ऑफलाइन बाजार में भी घर की हवा शुद्ध करने वाली, फल-सब्जियों को वायरस-बैक्टीरिया से मुक्त करने वाली, बर्तनों और घर के अन्य उत्पादों को बैक्टीरिया फ्री करने वाली मशीनों की बिक्री अचानक ही बढ़ गई है।
कोरोना ना तो अभी खत्म हुआ है और ना ही इसकी वैक्सीन आई है। एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो हर मोर्चे पर कोरोना से बचने के उपाय सोच रहा है। उच्च और मध्य वर्ग अपने घर को बैक्टीरिया और वायरस से मुक्त करने की हर जुगत कर रहा है। इसी सोच के चलते एक नए तरह का बाजार भी विकसित हो चुका है। दीपावली पर इस बाजार में बिक्री के नए रिकॉर्ड बनने तय हैं। कंपनियों ने इसके लिए तमाम उत्पाद बाजार में उतार दिए हैं। इनमें रसोई घरों में लगने वाली चिमनी भी शामिल है। अब साधारण चिमनियों की जगह एयरोस्टेशन चिमनी की मांग है। यह थ्री इन वन चिमनी के नाम से बाजार में बिक रही हैं। कंपनियों का दावा है कि इन चिमनी में एयर प्यूरिफिकेशन की क्षमता है। यह रसोई घर में हवा की स्वच्छता के उच्चतम स्तर को बनाकर रखेगी। इसकी रेंज 18000 से 25000 रुपये के बीच में है।
बर्तनों को कीटाणु मुक्त करेगा स्पेशल डिशवॉशर
कामकाजी महिलाओं में डिशवॉशर की बेहद मांग है। उच्च वर्ग में भी यह काफी लोकप्रिय है। रेस्टोरेंट-होटल में भी इनको खूब खरीदा जाता है। अब इनकी तकनीक में भी बदलाव आया है। डिश वॉशर को भी एंटीमाइक्रोबॉयल प्रोटेक्शन के साथ में बाजार में उतारा गया है। कंपनियों का दावा है कि इस स्पेशल डिश वॉशर में बर्तनों को धोने से कीटाणु बर्तनों से दूर रहेंगे। इनकी कीमत भी लगभग 30 से 35 हजार रुपये के बीच में है।
फल-सब्जी को जर्म फ्री कर रहा वेजिटेबल प्यूरीफायर
कोरोना वायरस का डर इतना बढ़ गया कि लोग फल, सब्जी सहित तमाम उत्पाद तक सैनिटाइज करने को मजबूर थे। अब कुछ कंपनियों ने फ्रूट एंड वेजिटेबल प्यूरीफायर बाजार में उतारे हैं। यह ऑक्सीप्योर, ऑक्सीवाश आदि के नाम से बाजार में बिक रहे हैं।कंपनियों का दावा है कि इसमें सभी फूड आइटम को धोकर जर्म और पेस्टिसाइड से बचा जा सकता है। इनकी कीमत लगभग 3000 से 5000 रुपये के बीच में हैं। कंपनियां टैप वाटर को साफ करने के साथ ही पानी में ऑक्सीजन की मात्रा को बढाने का भी दावा करती हैं। इससे सीफूड और मीट को भी साफ किया जा सकता है।
टच फ्री उत्पाद हैं पहली पसंद
कोरोना के कारण लोग खुद के शरीर को भी छूने से डरने लगे हैं। छूने से बचने के लिए टच फ्री सिस्टम काफी खरीदे जा रहे हैं। घरों में भी टच लेस ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर लगाए जा रहे हैं। इनमें हाथ आगे करते ही सैनिटाइजर गिरने लगता है। इनकी कीमत लगभग ढाई हजार रुपये से शुरू है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।