ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसहालग सीजन में गायब करारे नोट, ऑनलाइन खरीद रहे लोग

सहालग सीजन में गायब करारे नोट, ऑनलाइन खरीद रहे लोग

सहालग सीजन आते ही नई करेंसी की मांग काफी बढ़ जाती है। मांग बढ़ते ही 10 रुपये की नई गड्डी मिलना सबसे कठिन हो गया है। 20, 50 और 100 रुपये की गड्डी भी...

सहालग सीजन में गायब करारे नोट, ऑनलाइन खरीद रहे लोग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीSun, 22 Jan 2023 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

सहालग सीजन आते ही नई करेंसी की मांग काफी बढ़ जाती है। मांग बढ़ते ही 10 रुपये की नई गड्डी मिलना सबसे कठिन हो गया है। 20, 50 और 100 रुपये की गड्डी भी आसानी से नहीं मिल रही है। लोग खुले बाजार के साथ ही ऑनलाइन भी महंगी दरों पर नई करेंसी खरीद रहे हैं।

शादी-विवाह में लेन-देन के लिए करारे नोटों का ही इस्तेमाल होता है। इस लिए सहालग सीजन आते ही लोग बैंकों में नई करेंसी की तलाश में पहुंचने लगते हैं। बैंक में भी जान-पहचान वालों को ही नए नोट आसानी से मिल पाते हैं। बाकी लोग तो बस चक्कर ही लगाते रह जाते हैं। नई करेंसी में भी 10 रुपये के नोट तो मिल ही नहीं पा रहे है। बीते वर्ष से ही 10 के नोट कम आ रहे हैं। एक और पांच रुपये के नोट तो पहले से ही बेहद कम आ रहे हैं। बैंकों से करेंसी नहीं मिल पाने के कारण लोग या तो खुले बाजार से नोट ले रहे हैं या फिर ऑनलाइन बाजार से खरीददारी कर रहे हैं।

जनवरी से मार्च तक मुहूर्त ही मुहूर्त

हिन्दू पंचांग के अनुसार, वर्ष 2023 में विवाह के कुल 64 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। जनवरी में 15, 16, 18, 19, को शादी हो चुकी। अब 25, 26, 27, 30, 31 के दिन भी शादी हैं। फरवरी में  6, 7, 8, 9 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22 23, 28 को शादियां हैं। मार्च में  1, 5,6, 9,11 और 13 को मुहूर्त हैं।

ऑनलाइन करेंसी मंगवा रहे लोग

ईटीएसवाई, स्नैपडील, बिड क्योरियस, कलेक्टर बाजार जैसी साइट से लोग नई करेंसी की ऑनलाइन खरीद कर रहे हैं। एक रुपये की गड्डी 400 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक ख़र्च करना पड़ रहा है। ओपन बाजार में भी यह गड्डी 1500 से 2500 रुपये तक मिल रही है। पांच रुपये की गड्डी 2200 से 2500 रुपये में जबकि दस रुपये की करेंसी 1500 से 2000 रुपये में उपलब्ध है।

नोटों की माला बनाना है गैर-कानूनी

आरबीआई के अनुसार, नोटों का इस्तेमाल बाजार में प्रसार और लेन-देन के लिए होता है। यहां तक इन पर लिखना, इनकी माला बनाना आदि भी गैर-कानूनी है। इसके बाद भी इनकी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।

शिकायत आने पर होगी कार्रवाई

एलडीएम सुषमा के ने कहा कि करेंसी नोट जिस अनुपात में आरबीआई से आते हैं, उस अनुपात में बैंक ब्रांचों से बांटे जाते हैं। खुले बाजार या ऑनलाइन बाजार में अधिक मूल्य पर बेचने के विषय में हमारे पास कोई शिकायत नहीं है। यदि शिकायत आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें