Severe Fog Causes Major Train Cancellations Passengers Stranded मोरध्वज समेत कई ट्रेनें रहीं निरस्त, कुछ पहुंचीं लेट, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSevere Fog Causes Major Train Cancellations Passengers Stranded

मोरध्वज समेत कई ट्रेनें रहीं निरस्त, कुछ पहुंचीं लेट

Bareily News - कोहरे के कारण कई प्रमुख ट्रेनों का निरस्त होना यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। रविवार को मोरध्वज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद रहीं, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कई ट्रेनें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 29 Dec 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on
मोरध्वज समेत कई ट्रेनें रहीं निरस्त, कुछ पहुंचीं लेट

कोहरे के चलते प्रमुख ट्रेनों का निरस्त होना यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत हो गया है। रविवार को मोरध्वज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद रहने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे तक विलंब से पहुंचीं। रविवार को (12491) मोरध्वज सुपरफास्ट एक्सप्रेस,(04365) मुरादाबाद एक्सप्रेस, (14236) वाराणसी एक्सप्रेस, (14618) जनसेवा, (12584) डबल डेकर, (14004) फरक्का आदि एक्सप्रेस कोहरा के चलते निरस्त थीं। यह वह ट्रेनें हैं, जो एक दिसंबर से एक मार्च तक निरस्त रहने वाली 46 ट्रेनों में शामिल हैं। वहीं जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें कुछ ट्रेनें निर्धारित समय से नहीं आई। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। (05578) गरीबरथ दो घंटे, (15910) अवध असम पौन घंटे,(13151) सियालदाह एक्सप्रेस सवा घंटे और (22453) राज्यरानी पौने दो घंटे की देरी से पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।