ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशढाई करोड़ की लागत से बनेंगे सेंधा, गुलड़िया के बिजली सबस्टेशन

ढाई करोड़ की लागत से बनेंगे सेंधा, गुलड़िया के बिजली सबस्टेशन

बरेली रोड पर गांव के सेंधा के समीप और विधायक धर्मपाल सिंह के पैतृक गांव गुलड़िया में ढाई करोड़ की लागत से बिजली सबस्टेशन बनाए जाएंगे। विभाग ने इसके लिए भूमि सर्वे का काम पूरा कर लिया...

ढाई करोड़ की लागत से बनेंगे सेंधा, गुलड़िया के बिजली सबस्टेशन
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीWed, 17 Jun 2020 09:07 PM
ऐप पर पढ़ें

बरेली रोड पर गांव के सेंधा के समीप और विधायक धर्मपाल सिंह के पैतृक गांव गुलड़िया में ढाई करोड़ की लागत से बिजली सबस्टेशन बनाए जाएंगे। विभाग ने इसके लिए भूमि सर्वे का काम पूरा कर लिया है।

सेंधा में 10 एमबीए का बिजली उपकेन्द्र बनाया जाएगा, इसके लिए भूमि चयनित कर ली गई है और ग्राम सभा से प्रस्ताव बनाकर देने के लिए कहा गया है, जिससे पत्रावली को आगे बढ़ाया जा सके। एसडीओ विजय कुमार कनौजिया ने बताया कि सेंधा फीडर से अतरछेड़ी, टांडा, सेंधा, रामनगला, मोतीपुरा के नाम से फीडर निकलेंगे। इनसे बिजली ट्रिपिंग और लाइन खराब होने की समस्या काफी कम हो जाएगी। इस समय लंबी लाइनें होने के कारण बिजली सप्लाई में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र के 55 से अधिक गांवों को सबस्टेशन का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि 10 एमबीए का ही गुलड़िया में भी उपकेन्द्र बनाने के लिए भूमि चयन का कार्य चल रहा है।

फोटो 05- आंवला के इफको फैक्ट्री के पास सेंधा उपकेन्द्र के लिए भूमि का सर्वे करते एसडीओ विजय कुमार कन्नौजिया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें