ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकिसानों की भीड़ देखकर आधी रात को बढ़ानी पड़ी जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था

किसानों की भीड़ देखकर आधी रात को बढ़ानी पड़ी जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था

नौचंदी एक्सप्रेस में रविवार की आधी रात को किसानों की भीड़ और हंगामा की सूचना पर आरपीएफ-जीआरपी के हाथ पांव फूल गए। आधी रात को बरेली जंक्शन पर भी...

किसानों की भीड़ देखकर आधी रात को बढ़ानी पड़ी जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीMon, 25 Sep 2023 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बरेली। नौचंदी एक्सप्रेस में रविवार की आधी रात को किसानों की भीड़ और हंगामा की सूचना पर आरपीएफ-जीआरपी के हाथ पांव फूल गए। आधी रात को बरेली जंक्शन पर भी सैकडों की संख्या में किसान मौजूद थे। भीड़ को देखते हुए जंक्शन एक नंबर प्लेटफार्म, पूछताछ केंद्र पर सुरक्षा बढ़ाई गई। नौचंदी एक्सप्रेस आई तो उसमें पहले से ही किसानों का कोचों में कब्जा था। यात्रियों को चढ़ने के लिए कोच गेट खुलवाने पड़े। बरेली से 200 से 250 किसान नौचंदी एक्सप्रेस में सवार हुए। इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह का कहना है, जंक्शन से 200 से 250 किसान जंक्शन आकर नौचंदी एक्सप्रेस से गए हैं। हालांकि जंक्शन पर कोई विवाद नहीं हुआ। शांत पूर्ण तरह से किसान लखनऊ को रवाना हुए। सोमवार की रात तक सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को निर्देश मिले हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें