ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनीं शिकायतें

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनीं शिकायतें

एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 52 शिकायतें दर्ज हुईं। सभी शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेज...

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनीं शिकायतें
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीSun, 22 Jan 2023 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

नवाबगंज। एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 52 शिकायतें दर्ज हुईं। सभी शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।

एसडीएम राजीव कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कस्बे के मोहल्ला जामा मस्जिद के मोहम्मद असलम ने शिकायत दर्ज करायी कि कस्बे का ही एक खनन माफिया ने उनके खेत से मिट्टी खोद कर डनलप से ले जा रहा था। उन्होंने विरोध किया तो उसने उन्हें और उनके पुत्र पर हमला कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बहोरनगला गांव के सुन्दरलाल ने शिकायत दर्ज करायी कि उनके गांव का एक व्यक्ति दो अलग-अलग फर्जी टीसी बनवाकर सरकारी नौकरी कर रहा है। गोपाल सरन ने शिकायत कि उनके गांव का ग्राम प्रधान पति उनसे आवास बनवाने के नाम पर पचास हजार रुपये की मांग कर रहा है। बहर जागीर गांव के देवदत्त ने शिकायत दर्ज करायी कि छुट्टा गौवंशीय पशुओं ने उनकी फसल को नष्ट कर दिया है। उन्होंने गौवंशीय पशुओं को पकड़वाए जाने की मांग की। सभी शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया। इसमें तहसीलदार रश्मि, नायब तहसीलदार दीप्ति पाल, खंड विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार गंगवार, गन्ना समिति की सचिव मेघा चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें