Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीSDM inspects Kapoorpur Gaushala following complaints of neglect

एसडीएम ने किया कपूरपुर की गोशाला का निरीक्षण

मीरगंज, संवाददाता। एसडीएम ने कपूरपुर की गोशाला का औचक निरीक्षण किया। कुछ ग्रामीणों ने मरी गाय को नदी किनारे फेंकने का आरोप लगाया। जांच में मृत गाय नही

एसडीएम ने किया कपूरपुर की गोशाला का निरीक्षण
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 8 Aug 2024 07:50 PM
हमें फॉलो करें

मीरगंज, संवाददाता।

एसडीएम ने कपूरपुर की गोशाला का औचक निरीक्षण किया। कुछ ग्रामीणों ने मरी गाय को नदी किनारे फेंकने का आरोप लगाया। जांच में मृत गाय नहीं मिली। एसडीएम ने गोशाला में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

गत दिवस किसी ने गोशाला में मृत पड़ी गाय का वीडियो वायरल किया था। कुछ लोगों ने वीडियो कपूरपुर की गोशाला का मामले की शिकायत एसडीएम से की थी। गुरुवार को एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बीडीओ कुलदीप कुमार के साथ कपूरपुर की गोशाला का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम को गोशाला में गंदगी मिली। बारिश में भूसा भीगा था।

एसडीएम ने भूसा रखने को टिन शेड बनाने पर जोर दिया। बीडीओ ने एसडीएम को बताया कि गांवों में बनी सभी गोआश्रय स्थलों में पशुओं के लिए टिन शेड बने हैं। भूसा रखने को टीन शेड नहीं बने हैं। वृहद गोशालाओं में ऐसी व्यवस्था है। एसडीएम ने गोशाला में इंटरलॉक ईंटें बिछाने को कहा। एसडीएम ने गांव की 38 बीघा चारागाह की जमीन में खड़े पेड़ों की नीलामी कराकर पशुओं को चारा उगाने पर बल दिया।

कुछ ग्रामीणों ने मृत गाय रामगंगा किनारे फेंकने का आरोप लगाया। प्रधान हरीश कुमार ने एसडीएम को बताया कि प्रसव के दौरान बच्चा उलझने से गाय की मौत हुई थी। एसडीएम ने नदी किनारे जांच की। जांच में मृत गाय नहीं मिलीं। बीडीओ ने बताया गोआश्रय स्थल में इंटरलॉकिंग का कार्य मनरेगा में नहीं कराया जा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें