इज्जतनगर डाकघर में डाक बीमा की रसीदों में हेराफेरी कर घोटाला, एमटीएस पर मुकदमा दर्ज
डाक बीमा की रसीदों में हेराफेरी, एमटीएस पर मुकदमा बरेली, कार्यालय संवाददाता। डाक जीवन...

डाक जीवन बीमा की प्रीमियम रसीदों को कैंसिल कर सरकारी धन का दुरुपयोग करने के मामले में इज्जतनगर डाकघर के एमटीएस राय बहादुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि एमटीएस राय बहादुर ने 93,581 रूपए का सरकारी गबन कर लिया।
प्रवर डाक अधीक्षक की ओर से मामले की शिकायत एसएसपी से की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इज्जतनगर उप डाकघर में तैनात एमटीएस राय बहादुर ने एमपीसीएम काउंटर पर कार्य करते हुए पीएलआई और आरपीएलआई प्रीमियम को जमा करने हेतु पॉलिसी धारकों से प्रीमियम राशि लेकर उन्हें जमा की रसीद जारी कर दी। किंतु रसीद को उसी दिन कैंसिल दिखा दिया। कुछ दिन बाद रशीद को पुनः जारी किया। किंतु रसीद की धनराशि को सरकारी हिसाब में ना लेकर 93581 रूपए गबन कर लिए। निरीक्षक डाकघर ने मामले की तहरीर इज्जतनगर थाने में दी थी। वहां पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। इसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी से की गई। एसएसपी सत्यार्थ अनुरुद्ध पंकज के आदेश पर आरोपी एमटीएस रायबहादुर के खिलाफ धारा 409 में मुकदमा दर्ज किया गया है।