ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबरेली में 16 फीसदी घटी सैंपलिंग, 30 नवंबर को 41 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

बरेली में 16 फीसदी घटी सैंपलिंग, 30 नवंबर को 41 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना संक्रमण की सेकेंड वेव आने की आशंका के बीच जिले में संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग रविवार को अचानक 16 फीसदी घट गई। जबकि शासन लगातार अधिक सैंपलिंग...

बरेली में 16 फीसदी घटी सैंपलिंग, 30 नवंबर को 41 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीMon, 30 Nov 2020 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण की सेकेंड वेव आने की आशंका के बीच जिले में संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग रविवार को अचानक 16 फीसदी घट गई। जबकि शासन लगातार अधिक सैंपलिंग का निर्देश दे रहा है। इसके बाद भी रविवार को 2580 लोगों की ही सैंपलिंग हो सकी जबकि कम से कम 3 हजार लोगों का सैंपल लेने का टारगेट जिले को शासन की तरफ से दिया गया है। रविवार को 41 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई। सभी को आइसोलेट किया गया है।

रविवार को 2580 सैंपल ही लिए गए जिसमें 1147 आरटीपीसीआर के रहे। एंटीजेन टेस्ट कम हुए और इसके चलते ही 3 हजार सैंपलिंग का टारगेट पूरा नहीं हो सका। रविवार को 2936 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें 41 कोरोना पाजिटिव निकले। इसमें जिला अस्पताल कैंपल की 24 वर्षीय युवती भी शामिल है। इसके साथ ही ग्रीन पार्क कालोनी में 4, मबई काजियान में तीन, ट्यूलिप टावर में दो लोग संक्रमित मिले हैं। रिपोर्ट में इंद्रापुरम, इफ्को टाउनशिप, माधोबाड़ी, दो निजी अस्पताल के लोग, जवाहरनगर, डीडीपुुरम, प्रह्लाद नगर, नेकपुर में संक्रमित मिले हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें