त्याग और बलिदान का प्रतीक है वीर दिवस- धर्मेंद्र
Bareily News - नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों ने वीर दिवस पर एक भव्य पथ संचलन निकाला। यह संचलन भरत जी सरस्वती इंटर कॉलेज से शुरू होकर विभिन्न स्थलों पर फूलों के साथ स्वागत किया गया। धर्मेंद्र...

आंवला, संवाददाता। नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणेश में दंड के साथ कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन निकाला। जिसका कई स्थानों पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया ।
वीर दिवस पर निकाले गए पथ संचलन में काफी संख्या में बाल स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। संचलन भरत जी सरस्वती इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर पक्का कटरा, स्टेट बैंक, भुर्जी टोला, वजीरगंज चौराहा होते हुए समाप्त हुआ। इसमें बाल स्वयंसेवक स्वयं ही घोष बजा रहे थे। आवाज पर स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। संचलन के स्वागत में मार्ग पर स्वागत द्वार बनाए गए तथा लोगों ने छतों से फूलों की वर्षा की। संचलन के अंत में भारत माता की सुंदर झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। इससे पूर्व प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आज के दिन ही गुरु गोविंद सिंह के दो बच्चों जोरावर सिंह तथा फतेह सिंह को आक्रांताओं ने दीवार में चुनवाकर उनके सिर कटवा दिए थे, इसलिए वीर दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बालकों को अनुशासन तथा साहस का पाठ पढ़ाया और बालक ध्रुव तथा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन के बारे में बताया। संचालन नगर कार्यवाह गौरवित खंडेलवाल तथा अध्यक्षता सह जिला संघचालक वीरेंद्र जी ने की। जिला प्रचारक धर्मेंद्र कुमार, तीन इकाईयों के प्रचारक हेमंत, नगर संघचालक डॉ. सुरेश सिंह, सत्यवीर, आशुतोष अग्रवाल, नन्हेंलाल, पवन अग्रवाल, वेद रतन, प्रहलाद अग्रवाल, विपिन सिंह, धर्मवीर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।