ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआठ महीने से दाल चोरों की तलाश में जुटी आरपीएफ

आठ महीने से दाल चोरों की तलाश में जुटी आरपीएफ

आठ महीने से दाल चोरों की तलाश में जुटी आरपीएफ बरेली, कार्यालय संवाददाता। ...

आठ महीने से दाल चोरों की तलाश में जुटी आरपीएफ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीTue, 12 Jul 2022 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद सेक्शन में दाल के 97 कट्टे चोरी के मामले में बरेली जंक्शन आरपीएफ को जांच दी गई है।

आरपीएफ के मुताबिक, दिसंबर 2021 में मालगाड़ी लखनऊ की ओर कई प्रकार की दाल की सप्लाई लेकर जा रही थी। गाजियाबाद सेक्शन में कहीं चोरों ने वैगन कोच का लॉक सील तोड़कर अंदर लगी प्लाई को काटने के बाद दाल के 97 कट्टे उतार लिए थे। जब दाल की अनलोडिंग हुई, तो 97 कट्टे दाल के कम पाए गए थे। संबंधित व्यापारी ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। अब इस मामले की जांच बरेली जंक्शन आरपीएफ को दी गई। बरेली और शाहजहांपुर सेक्शन में पहली पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक बिजारणिया ने बताया टीम लगाकर घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े