ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमीरगंज में हुई झमाझम बारिश से डूबी सड़कें, घरों में घुसा पानी

मीरगंज में हुई झमाझम बारिश से डूबी सड़कें, घरों में घुसा पानी

गुरुवार को क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। बारिश में कस्बा के कई मोहल्लों की सड़कें पानी में डूब गईं। घरों में पानी भर गया। गुरुवार की सुबह ही आसमान...

मीरगंज में हुई झमाझम बारिश से डूबी सड़कें, घरों में घुसा पानी
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 20 May 2021 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। बारिश में कस्बा के कई मोहल्लों की सड़कें पानी में डूब गईं। घरों में पानी भर गया। गुरुवार की सुबह ही आसमान में काली घटाएं छा गई। दोपहर में झमाझम बारिश हुई। बारिश में कस्बा मीरगंज के मोहल्ला शिवपुरी में बरगद के पेड़ के पास चौराहा की सड़कें पानी में डूब गईं।

पानी में डूबी सड़कों पर कई बाइक सवार गड्ढों में फंस कर गिर गए। मोहल्ला ललितपुरी की मेन गली भी तालाब बन गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष राम नरायन गुप्ता के घर में पानी घुस गया। व्यापारी नेता ने बताया बारिश में हमारे मोहल्ले के कई घरों में गंदा पानी भर जाता है। घर में कोई कमरा ऐसान हीं होता जहां पानी न भरा हो। घर में भरे पानी को बल्टियों से निकलना पड़ता है। कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन लोगों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने को कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिवपुरी व ललितपुरी के लोगों ने जल निकासी की सही प्लानिंग न होने से बारिश में जल भराव होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें