ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी किया प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी किया प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शुक्रवार देर शाम प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया। बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन, बीएससी नर्सिंग, एलएलएम, एमएड, एमफिल और एमएससी के सात कोर्स का रिजल्ट जारी किया गया...

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी किया प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 08 Jun 2018 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शुक्रवार देर शाम प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया। बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन, बीएससी नर्सिंग, एलएलएम, एमएड, एमफिल और एमएससी के सात कोर्स का रिजल्ट जारी किया गया है। यूनिवर्सिटी ने सभी कोर्सेज के फर्स्ट, सेकंड और थर्ड रैंक के स्टूडेंट्स की सूची भी जारी की है।बीएलएड में अमरोहा के नेमपाल सिंह ने पहला, सम्भल की रिकुल सैनी ने दूसरा और संभल के विनय कुमार ने तीसरा स्थान पाया। बीएससी नर्सिंग में शाहजहांपुर के विनायक बाजपेई ने पहला, शाहजहांपुर के अभिनय ने दूसरा और शाहजहापुर के ही अर्पित कुमार ने तीसरा स्थान पाया। एलएलएम में बरेली की अलवीरा आफताब ने पहला, बरेली के नितिन गंगवार दूसरे और अलीगढ़ की निधि मित्तल तीसरे स्थान पर रही। एमएड इंट्रेंस में बिजनौर की गुलिस्ता गौहर ने पहला, सम्भल की सोनम कुमारी ने दूसरा और लखीमपुर खीरी के अंशु कुमार ने तीसरा स्थान पाया। एमफिल एप्लाइड इकोनॉमिक्स में पीलीभीत की प्रीति देवी ने पहला, बरेली के नीतीश कुमार जौहरी ने दूसरा और सम्भल की डिम्पल ने तीसरा स्थान पाया। एमफिल इतिहास में बिजनौर के दिव्य प्रकाश ने पहला, बिजनौर के ही भवित्य ने दूसरा और बरेली के नदीम हसन ने तीसरा स्थान पाया। एमएससी बॉटनी में सम्भल की अनुष्का चौहान ने पहला, बिजनौर के शशांक नारायण ने दूसरा और अमरोहा की नाजिश अख्तर ने तीसरा स्थान पाया। एमएससी केमिस्ट्री में बरेली के दिनेश पटेल ने पहला, बरेली के अभिनव दीक्षित ने दूसरा और शाहजहांपुर के सचिन ने तीसरा स्थान पाया। एमएससी पर्यावरण विज्ञान में बरेली के विनोद कुमार ने पहला, बरेली की प्रज्ञा गुप्ता ने दूसरा और रामपुर की महक ने तीसरा स्थान पाया। एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में पीलीभीत की सना मलिक ने पहला , बदायूं की शिवानी जोशी ने दूसरा और रामपुर के रवि कुमार सिंह ने तीसरा स्थान पाया।एमएससी मैथमेटिक्स में बरेली की पूजा ने पहला, बरेली के राघवेंद्र सिंह ने दूसरा और बरेली के अवनीश कुमार ने तीसरा स्थान पाया। एमएससी फिजिक्स में अमरोहा के सचिन कुमार पहले, शाहजहांपुर के पीयूष त्रिपाठी दूसरे और बदायूं के अंशुल शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। एमएससी जूलॉजी में बदायूं के हिमांशु शर्मा पहले, बिजनौर की सामिया बी दूसरे और वजीहा नाज तीसरे स्थान पर रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें