Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRepair Work to Begin Soon on Damaged Sindhauli Chauraha Road

डाकखाना रोड का क्षतिग्रस्त हिस्से का शीघ्र होगा निर्माण

Bareily News - मीरगंज के डाकखाने सिंधौली चौराहा रोड का क्षतिग्रस्त हिस्सा शीघ्र निर्माण के लिए तैयार है। पीडब्ल्यूडी ने टेंडर जारी कर दिए हैं और ठेकेदार काम शुरू करने की योजना बना रहा है। लगभग 120 मीटर लंबे इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 6 Dec 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

मीरगंज, संवाददाता। डाकखाना सिंधौली चौराहा रोड के क्षतिग्रस्त हिस्से का शीघ्र निर्माण होगा। शासन से धनराशि जारी होने पर पीब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण को टेंडर जारी कर दिए हैं। क्षतिग्रस्त रोड पर भरे पानी के सूखने पर ठेकेदार काम शुरू कराएगा। हाईवे व दिवना रोड को जोड़ने वाला डाकखाना रोड का सिंधौली चौराहा के तरफ का लगभग 120 मीटर हिस्सा कई वर्षों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। रोड के गहरे गड्ढों में पानी भरा है। लोग नगर पंचायत के नाले का पानी रोड पर निकाल देते हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा विशेष मरम्मत को भेजे प्रस्ताव पर शासन ने गत दिनों रोड निर्माण को धनराशि जारी कर दी थी। पीडब्ल्यूडी ने गत दिनों क्षतिग्रस्त हिस्से में सीसी रोड के निर्माण को टेंडर जारी कर दिया। रोड का निर्माण ठेकेदार फराज करायेंगे। पीडब्ल्यूडी जेई कुलदीप कुमार ने बताया रोड के गहरे गड्ढों को भरने एवं रोड पर निकल रहे पानी को रोकने की व्यवस्था करने को नगर पंचायत मीरगंज चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता से बात की। चेयरमैन योगेंद्र गुप्ता ने कहा क्षतिग्रस्त रोड के गड्ढों में मिट्टी अथवा भट्ठे की राबिस डलवा कर रोड को ऊंचा कराने की व्यवस्था नगर पंचायत करायेगी। नाले का पानी रोड पर बहने से भी रोका जाएगा। ठेकेदार ने बताया रोड के सूखने एवं गड्ढे भरते ही सीसी रोड का निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें