ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइंस्पायर अवार्ड को बाल वैज्ञानिकों के पंजीकरण शुरू

इंस्पायर अवार्ड को बाल वैज्ञानिकों के पंजीकरण शुरू

सत्र 2020-21 में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थी इस में नामांकन करवा सकते हैं। डीआईओएस डॉ. अमर कांत सिंह ने बताया कि चयनित...

इंस्पायर अवार्ड को बाल वैज्ञानिकों के पंजीकरण शुरू
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 19 Jun 2020 09:27 PM
ऐप पर पढ़ें

सत्र 2020-21 में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थी इस में नामांकन करवा सकते हैं। डीआईओएस डॉ. अमर कांत सिंह ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को मॉडल निर्माण एवं अन्य खर्च के लिए 10 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी।

पूरी प्रक्रिया www.inspireawardsdst.gov.in पर उपलब्ध है। सभी बोर्ड के प्रधानाचार्य अपने पांच सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन कर बैंक खाता विवरण, आधार संख्या, फोटो और नवाचारी मॉडल की रूपरेखा के साथ थीम अपलोड करें। स्कूलों के पंजीकरण के लिए यू डायस कोड अंकित करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा से 9411008886 पर संपर्क कर सकते हैं। पंजीकरण और नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर 15 जुलाई तक डीआईओएस कार्यालय को सूचना भी उपलब्ध करवानी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें