बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक इन दिनों अभिभावकों को रीड एलोंग एप डाउनलोड करवा रहे हैं। हर शिक्षक को न्यूनतम पांच अभिभावकों को यह एप्लीकेशन डाउनलोड करवाने का निर्देश दिया गया है।
दरअसल कोरोना के चलते छात्र-छात्राएं अभी भी स्कूल में नहीं आ रहे हैं। उनके और शिक्षकों के बीच में दूरी बनी हुई है। शिक्षक की कमी को यह एप कुछ हद तक पूरा कर सकता है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि रीड एलोंग एप गूगल का बनाया हुआ एक एप है। इससे छात्रों को इस तरह से पढ़ाई करने का मौका मिलेगा जैसे शिक्षक ही उनको पढ़ा रहे हो। एप के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ने, सुनने और बोलने की दक्षता का विकास होगा। इसमें खेल खेल में बच्चों को पढ़ना, लिखना, बोलना सिखाया जाता है।