ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदिव्यांग भी आसानी से दे सकेंगे वोट, मतदान स्थल पर बनेंगे रैंप

दिव्यांग भी आसानी से दे सकेंगे वोट, मतदान स्थल पर बनेंगे रैंप

निकाय चुनाव में दिव्यांगों की सहूलियत के लिए सभी स्कूलों में रैंप बनवाए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने इस सम्बंध में आदेश जारी किया था। इसके बाद डीआईओएस ने सभी स्कूल के प्रधानाचार्य को रैम्प बनवाने का आदेश...

दिव्यांग भी आसानी से दे सकेंगे वोट, मतदान स्थल पर बनेंगे रैंप
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSat, 11 Nov 2017 12:26 PM
ऐप पर पढ़ें

निकाय चुनाव में दिव्यांगों की सहूलियत के लिए सभी स्कूलों में रैंप बनवाए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने इस सम्बंध में आदेश जारी किया था। इसके बाद डीआईओएस ने सभी स्कूल के प्रधानाचार्य को रैम्प बनवाने का आदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि 27 नवंबर तक सभी स्कूलों में स्थाई रैम्प का निर्माण करा कर उसकी रिपोर्ट डीआईओएस कार्यालय को उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को मतदान करने में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए सभी स्कूलों में व्यवस्था की जाएगी। स्कूली छात्रों और स्टाफ के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें