ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश23 जुलाई से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला

23 जुलाई से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला

सोमवार को जाकर थम गया। आज धूप निकलने की पूरी संभावना है। 14 दिन बाद बारिश थमने से जलभराव वाले इलाके के लोगों को कुछ राहत मिलेगी। हालांकि अब बीमारियों से निपटना भी बड़ी चुनौती...

23 जुलाई से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीMon, 06 Aug 2018 12:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को जाकर थम गया। आज धूप निकलने की पूरी संभावना है। 14 दिन बाद बारिश थमने से जलभराव वाले इलाके के लोगों को कुछ राहत मिलेगी। हालांकि अब बीमारियों से निपटना भी बड़ी चुनौती होगी। 23 जुलाई से पहले यह आलम था कि बरेली में सूखे की आशंका नजर आने लगी थी। उस समय तक सिर्फ 130 मिली मीटर बरसात हुई थी। वही अब लगभग 600 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों ने बीते शुक्रवार से बारिश पर ब्रेक लगने की बात कही थी मगर ऐसा हुआ नहीं। दिन में भले ही कम बारिश हुई हो मगर रात से लेकर सुबह 10 बजे तक लगातार अच्छी बरसात हो रही है। रविवार को भी सुबह 8:30 बजे तक 24.4 मिलीमीटर बारिश हुई। उसके बाद 12.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सोमवार को मौसम साफ होता दिख रहा। आसमान में बादल छाए हुए हैं। बीच बीच में सूरज के भी दर्शन हो रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें