चार दिन दिल्ली के पांच स्टेशनों पर रेल पार्सल की बुकिंग बंद
रेलवे बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस-2024 के मद्देनजर दिल्ली के पार्सल बुकिंग पर रेलवे ने रोक लगा दी है। पार्सल घर बरेली जंक्शन, मुरादाबाद, रामपुर और शाहजहांपुर, हरदोई, बरेली सिटी स्टेशन पर पत्र रेलवे बोर्ड...
रेलवे बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस-2024 के मद्देनजर दिल्ली के पार्सल बुकिंग पर रेलवे ने रोक लगा दी है। 12 से 15 अगस्त तक के दिल्ली एरिया में नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन का कोई भी पार्सल बुक नहीं होगा। पार्सल घर बरेली जंक्शन, मुरादाबाद, रामपुर और शाहजहांपुर, हरदोई, बरेली सिटी स्टेशन पर पत्र रेलवे बोर्ड से आ गया है। सिर्फ रजिस्टर्ड न्यूज़ पेपर एवं मैगजीन्स को छोड़कर समस्त प्रकार के पार्सल पैकटों की बुकिंग एवं लीज्ड एसएलआर,एजीसी और वीपीएस पर अस्थाई रूप से रोक लगाई गई है। यात्री अपना सामान अपने साथ कोच में ले जा सकते हैं। पार्सल बुक लोडिंग/अनलोडिंग भी स्थगित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।