ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजनता कर्फ्यू : रेलवे डॉक्टर फोन पर ही रहे व्यस्त, सफाई कर्मचारियों का नहीं किया कोरोना चेकअप 

जनता कर्फ्यू : रेलवे डॉक्टर फोन पर ही रहे व्यस्त, सफाई कर्मचारियों का नहीं किया कोरोना चेकअप 

उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन ने कुछ दिन पहले ही डॉक्टर केशव रेलवे सामुदायिक केंद्र बरेली जंक्शन पर तैनाती दी गई है। कोरोना को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया। डॉक्टर केशव इलेक्ट्रिक उपकरण लेकर जंक्शन पर...

जनता कर्फ्यू : रेलवे डॉक्टर फोन पर ही रहे व्यस्त, सफाई कर्मचारियों का नहीं किया कोरोना चेकअप 
बरेली, कार्यालय संवाददाताSun, 22 Mar 2020 02:15 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन ने कुछ दिन पहले ही डॉक्टर केशव रेलवे सामुदायिक केंद्र बरेली जंक्शन पर तैनाती दी गई है। कोरोना को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया। डॉक्टर केशव इलेक्ट्रिक उपकरण लेकर जंक्शन पर घूमते रहे। लेकिन वह सिर्फ फोन पर ही व्यस्त रहे। फ़ोन  पर किसी से उनकी लंबी बात चली। उनके पीछे-पीछे स्वास्थ्य कर्मी अपना चेकअप कराने के लिए घूमते रहे।

कर्मचारियों ने कहा भी लेकिन वह फोन पर ही बात करते वापस अस्पताल लौट गए। व्हाट्सएप चलाते रहे।  इसको लेकर सफाई कर्मचारियों ने नाराजगी भी जताई। बोले, हम अपना काम छोड़कर चेकअप कराने आए हैं। कभी इधर तो कभी उधर बुला रहे हैं। फोन पर ही बात करते रहे। इसके बाद सफाई कर्मचारी चेकअप कराने नहीं गए। डॉक्टर ने सफाई कर्मियों का चेकअप  नहीं किया। डॉक्टर केशव से मीडिया ने जब बात की तो वह बोले- कोरोना चेकअप को उनके पास कौन सा उपकरण है, इसके बारे में कुछ नहीं बताएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें