ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश'ऑपरेशन थंडर' में पकड़े गए रेल टिकट दलालों को जेल

'ऑपरेशन थंडर' में पकड़े गए रेल टिकट दलालों को जेल

पर्यटन स्थलों पर बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए टिकट दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। जो यात्रियों से मनमाने रुपए लेकर टिकट दलाली करते हैं। ऐसे रेलवे बोर्ड से रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार के...

'ऑपरेशन थंडर' में पकड़े गए रेल टिकट दलालों को जेल
कार्यालय संवाददाता,बरेली Sun, 16 Jun 2019 02:56 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्यटन स्थलों पर बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए टिकट दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। जो यात्रियों से मनमाने रुपए लेकर टिकट दलाली करते हैं। ऐसे रेलवे बोर्ड से रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार के आदेश पर दो दिवसीय ऑपरेशन थंडर चलाया गया। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एके श्रीवास्तव के निर्देशन में इज्जतनगर रेल मंडल समेत कई मंडलों में अभियान चला। इज्जतनगर मंडल आयुक्त अमिताभ ने 13 और 14 जून को कई टीमें बनाकर कार्रवाई कराई। आठ टिकट दलाल पकड़े गए। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।
 
 इज्जतनगर रेल मंडल में मथुरा, रामनगर, काठगोदाम आदि कई पयर्टन स्थल हैं। यहां जून में लाखों की संख्या में देश-विदेश से पयर्टक आते हैं। मथुरा-वृंदावन में तो इन दिनों पैर रखने की जगह नहीं है। एक दिन 20-25 भक्त पहुंच रहे हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लोगों ने स्टेशनों के आसपास अपने घरों में टिकट सेंटर खोल लिये। लंबी लाइन से बचने को लोग इनसे टिकट लेने लगे। पर्सनल आईडी पर रेल टिकट बेचे जा रहे थे। एक-एक टिकट पर दोगुनी अधिक धनराशि ली जाने लगी। मामले की शिकायत रेल बोर्ड तक पहुंच गई। इसके बाद कार्रवाई को आदेश हुए।

सिकंदराराऊ में महाजन कंप्यूटर, हल्द्वानी नक्षत्र साइबर कैफे, रुद्रपुर सिटी में साइबर वैली आदर्श कालोनी, अलीशा टूर एंड ट्रैवल्स कैनाल कालोनी, काशीपुर में कॉमन सर्विस सेंटर, इंडियन ऑनलाइन सर्विस सेंटर, साइबर कैफे वैशाली कालोनी, रावतपुर में रेलवे आरक्षण केंद्र, फतेहगढ़ आदित्य कंप्यूटर एवं जनसेवा केंद्र  पर छापामारी हुई। यहां से 180 रेल टिकट और 73157 रुपए बरामद हुए। आठ आरोपी पकड़े गए। एक टिकट पर 200 से 500 रुपए तक ले रहे थे। लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी आदि मंडलों में छापामारी हुई। दो दिन में 30-35 दलाल पकड़े गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें