Punjab Truck Owner Arrested for Fuel Theft at Petrol Pump कैंटर की किश्त भरने को पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर भागा था गाड़ी मालिक, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPunjab Truck Owner Arrested for Fuel Theft at Petrol Pump

कैंटर की किश्त भरने को पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर भागा था गाड़ी मालिक

Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। पंजाब का कैंटर मालिक गाड़ी की किश्त जमा करने को पेट्रोल पम्प से टंकी में डीजल भरवा कर बिना पैसे दिए भागा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 25 July 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
कैंटर की किश्त भरने को पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर भागा था गाड़ी मालिक

मीरगंज, संवाददाता। पंजाब का कैंटर मालिक गाड़ी की किश्त जमा करने को पेट्रोल पंप से टंकी में डीजल भरवा कर बिना पैसे दिए भागा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कैंटर को कब्जे में ले लिया। मीरगंज में हाइवे किनारे स्थित अंवतिका पेट्रोल पंप से गत 21 जुलाई को कैंटर पहुंचा। चालक ने 28900 रुपयों का डीजल टंकी में भरवाया। डीजल डलवाकर चालक सेल्समैन को भुगतान किए बिना गाड़ी लेकर फरार हो गया था। सेल्समैन ने अज्ञात चालक के खिलाफ मीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी। गुरुवार को उप निरीक्षक हीरेंद्र सिंह ने टीम के साथ कुल्छा खुर्द के पास सडक किनारे खड़े कैंटर को चेक किया।

चालक गाड़ी में सीट पर सो रहा था। चालक करमजीत सिह पुत्र गुरमीत सिह निवासी बनूर जिला मोहाली चण्डीगढ़ ने अपने को गाड़ी का मालिक होना बताया। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया करमजीत सिंह ने कैंटर लोन पर ले रखी है। किश्त नहीं भर पा रहा है। किश्त की राशि जमा करने को उसने फतेजगंज पश्चिमी का टोल पार करने के बाद हरियाणा नंबर की पूर्व से तैयार नंबर प्लेट असली नंबर प्लेट के ऊपर लगा ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।