पूरनपुर से पटना भागने की फिराक में थे आतंकी
Bareily News - पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने के बाद तीन खालिस्तानी आतंकवादी पूरनपुर आए। वे पटना भागने की योजना बना रहे थे और स्थानीय लोगों के संपर्क में थे। पुलिस ने मुठभेड़ में उन्हें मार गिराया। उनके पास...

पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने की घटना को अंजाम देकर पीलीभीत के पूरनपुर पहुंचे तीनों खालिस्तानी आतंकी पटना भागने की फिराक में थे। अब तक की छानबीन में यह बात सामने आई है कि पीलीभीत के स्थानीय लोगों के संपर्क में आकर वे तब तक होटल में रुके, जब तक उन्हें आकाओं से निर्देश न मिल गया। पुलिस इस बिंदु पर भी तफ्तीश कर रही है। पुलिस को आतंकियों के पास से तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। तीनों मोबाइल जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा तीनों मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। चूंकि तीनों आतंकी आपस में और अपने आकाओं से बातचीत करने के लिए जंकी ऐप का इस्तेमाल करते थे, इसीलिए पुलिस को कोई खास क्लू नहीं मिल सका है। छानबीन में यह पता चला है कि तीनों आतंकी पंजाब में घटना को अंजाम देकर बिहार की राजधानी पटना भागने की फिराक में थे। पटना में आतंकियों को कुछ दिन रुकना था ताकि सारी गतिविधि शांत हो जाए। इसके लिए आतंकियों के आका उन्हें गाइड कर रहे थे। उनके आकाओं का एक इशारा मिलने के बाद उनको पटना भागना था। चूंकि पंजाब में रुकना आतंकियों के लिए खतरे से खाली नहीं था, इसलिए पीलीभीत के पूरनपुर में आकर एक होटल को सुरक्षित स्थान मानकर तीनों आतंकी ठहर गए थे लेकिन हालांकि पीलीभीत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों आतंकियों को मार गिराया।
होटल में ठहरने का कोई मकसद या इत्तफाक
पूरनपुर। पंजाब में घटना के बाद पूरनपुर पहुंचे आतंकियों को क्षेत्र के होटल में ठहरने का कोई मकसद था या महज इत्तफाक, पुलिस इस बिंदु पर भी गहराई से पड़ताल कर रही है। पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमले के बाद तीनों आतंकियों का पूरनपुर पहुंचना मात्र इत्तेफाक था यह सोची समझी साजिश। यह अब तक सवाल बना हुआ है। 20 दिसंबर की रात करीब 8 बजे पूरनपुर पहुंचने के बाद क्षेत्र के ही दो युवकों का उनकी मदद में आने से यह तो स्पष्ट हो चुका है कि वह प्लानिंग के तहत ही वहां पहुंचे थे। मगर होटल में ठहरने का उनका क्या मकसद था, किसी को उनसे मिलना था या फिर कोई अन्य वजह थी, पुलिस इसकी भी जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।