एसएसपी ऑफिस पर शव रखकर प्रदर्शन करने वालों पर रिपोर्ट
Bareily News - एसएसपी ऑफिस पर शव रखकर प्रदर्शन करने वालों पर रिपोर्ट - इलाज के दौरान कैंट

इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद एसएसपी ऑफिस और बुखारा रोड पर जगह-जगह शव रखकर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस की ओर से थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें 14 लोगों को नामजद कर 60 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। कैंट के गांव हिंडौलिया भोलापुर निवासी वेदप्रकाश को एक जुलाई को गांव का ही नन्हें बुलाकर ले गया था और अगले दिन वह बेहोशी की हालत में गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे मिले। इस मामले में मोरश्री ने नौ जुलाई को कैंट थाने में नन्हें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और 21 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। अगले दिन उनके परिजन और रिश्तेदार नन्हे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। शव लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और फरीदपुर-बुखारा मार्ग पर मानपुर चिकटिया समेत कई जगह जाम लगाने की कोशिश की। मामले की सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त करते हुए कैंट थाने में दरोगा हरवीर सिंह की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।