हरीश चंद्र बने रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव
Bareily News - बरेली में, उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय के 11 उपकुलसचिवों को कुलसचिव के पद पर प्रोन्नति दी गई है। इसमें वाराणसी के हरीश चंद्र को महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया...

बरेली। शासन स्तर से सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय के उपसचिव के पद से कुलसचिव पद पर प्रोन्नत हुए लोगों को नई जिम्मेदारी दी गई है। विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 11 उपकुलसचिव को कुलसचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें उप कुलसचिव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के हरीश चंद्र को महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है। बता दें कि वर्तमान में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह के पास ही कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार था। कुलसचिव अजय कृष्ण यादव के बाद से रिक्त पद पर कुलपति ने संजीव सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया था।
वहीं विश्वविद्यालय में तैनात रह चुके उप कुलसचिव आनंद कुमार मौर्य को महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




