ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयात्रियों को रेल ट्रैक से गुजरते देखा तो किया फुट ओवरब्रिज बनाने का वादा

यात्रियों को रेल ट्रैक से गुजरते देखा तो किया फुट ओवरब्रिज बनाने का वादा

आंवला। उत्तर रेलवे महाप्रबंधक टीपी सिंह ने गुरुवार को आंवला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान दूसरी लाइन पर चंदौसी से बरेली जाने वाली ट्रेन आ गई, जिस पर यात्री रेलवे लाइनें पार कर दूसरे...

यात्रियों को रेल ट्रैक से गुजरते देखा तो किया फुट ओवरब्रिज बनाने का वादा
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 29 Nov 2019 02:36 AM
ऐप पर पढ़ें

आंवला में उत्तर रेलवे महाप्रबंधक टीपी सिंह ने गुरुवार को आंवला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान दूसरी लाइन पर चंदौसी से बरेली जाने वाली ट्रेन आ गई, जिस पर यात्री रेलवे लाइनें पार कर दूसरे प्लेफॉर्म पर जाने लगे। इससे रेल अफसरों में हड़कंप मच गया। चेयरमैन संजीव सक्सेना के साथ मिलने आए भाजपाइयों और उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रदेश संगठन मंत्री सुनील गुप्ता ने जीएम के समक्ष फुट ओवरब्रिज का मुद्दा उठाया। जीएम ने स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनवाने का वादा किया।

इसके अलावा चंड़ीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस और सप्ताह में दो दिन आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस बिहार टू आनंद बिहार दिल्ली का स्टॉपेज और कई ट्रेनों को आंवला से गुजारे जाने की मांग की। इसमें भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज मौर्य, संजय सक्सेना, वीर सिंह पाल, सुभाष रस्तोगी, ऊषा सतीजा, मशकूर खान, भानु प्रताप शर्मा, रविन्द्र प्रजापति, दुर्गेश आदि मौजूद रहे।

ठेकेदार नहीं दे रहा मजदूरी : रेलेवे ठेकेदार के मजदूर राजीव ने जीएम को बताया कि ठेकेदार इमरान रंगाई पुताई करने का साढ़े 26 हजार रुपये नहीं दे रहा है। उन्होंने तत्काल अधिकारियों को तलब किया। उसकी मजदूरी दिलाने के निर्देश दिए।

प्रतीक्षालय को मान लेते हैं पेइंग गेस्ट : लोगों ने जीएम को बताया कि उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय पर ताला लगा रहता है। जीएम बोले कि वेटिंग रूम खुला रहेगा तो लोग उसका सत्यानाश कर देंगे। लोग उसे पेइंग गेस्ट मान लेते हैं। यात्री स्टेशन मास्टर से वेटिंग रूम की चाबी मांग सकते हैं।

बिशारतगंज में इंतजार करते रहे लोग : रेलवे जीएम का स्वागत करने के लिए बिशारतगंज स्टेशन पर लोग इंजतार करते रहे। लेकिन स्पेशल ट्रेन यहां नही रोकी गई, जिससे लोगों को निराशा हुई। सुरेश नाथ गोस्वामी, रमेश यादव , रूद्र प्रसाद कश्यप आदि ने स्टेशन अधीक्षक ओपी मीणा को ज्ञापन सौंपा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें