Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीPrecautionary Measures Implemented After Fatal Car Fall from Incomplete Bridge in Khallapur

बरेली मंडल के 18 खतरनाक पुलों पर पूरे हुए सुरक्षा के इंतजाम

खल्लपुर के अधूरे पुल से कार गिरने की घटना में तीन लोगों की मौत के बाद सुरक्षा के कदम उठाए जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी ने बरेली मंडल के 18 खतरनाक पुलों पर ट्रैफिक सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। शासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 4 Dec 2024 08:31 PM
share Share

खल्लपुर के अधूरे पुल से कार गिरने की घटना में तीन लोगों की मौत के बाद एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी ने बरेली मंडल के 18 खतरनाक पुलों पर ट्रैफिक के सुरक्षा के इंतजाम कर लिए हैं। शासन के मानक के मुताबिक कई पुलों पर ट्रैफिक की रोकथाम को पुलों की एप्रोच रोड पर दीवार बना गई है। चीफ इंजीनियर ने पुलों के सुरक्षा के इंतजाम की डिटेल शासन को भेज दी है। शासन ने पिछले सप्ताह आधे-अधूरे और खतरनाक पुलों पर ट्रैफिक की सुरक्षा के इंतजाम करने के आदेश दिए थे। एक सप्ताह का समय अधूरे और असुरक्षित पुलों पर सुरक्षा के इंतजाम करने को दिया गया था। पीडब्ल्यूडी ने बरेली मंडल के 18 पुलों को ट्रैफिक के लिहाज से असुरक्षित करार दिया था। करीब एक सप्ताह से खतरनाक पुलों पर ट्रैफिक सुरक्षित करने की मुहिम चल रही थी। संकेतक लगाने के साथ कुछ पुलों पर तटबंध भी बनाए गए हैं। ट्रैफिक को रोकने को पुल की एप्रोच रोड को खोदा गया है। दीवार बनाई गई है। दीवार पर मार्ग अवरुद्ध है लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें