Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPower Supply Disruptions in Bareilly Amidst Preparation for Summer

बूंदाबांदी ने उड़ाया बिजली निगम का फ्यूज

Bareily News - गर्मी में बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारी तैयारी कर रहे हैं, लेकिन हाल में हुई बूंदाबांदी के कारण कई क्षेत्रों में बिजली कटौती हुई। कई उपकेंद्रों में फॉल्ट के चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 28 Dec 2024 07:53 PM
share Share
Follow Us on

गर्मी में बेहतर विद्युत आपूर्ति हो इसके लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारी तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार रात व शनिवार को हुई बूंदाबांदी ने उनकी पोल खोलते हुए बिजली निगम का फ्यूज उड़ा दिया। सर्दी में बिजली कटौती का दंश उपभोक्ताओं को झेलना पड़ा। शुक्रवार देर रात मिशन कंपाउंड विद्युत उपकेंद्र पर 33 केवी लाइन की सप्लाई फेल होने के कारण किला व चौपला फीडर की सप्लाई तीन घंटे के करीब बंद रही। शनिवार अल सुबह तीन बजे हरूनगला विद्युत उपकेंद्र की इनकमिंग में फ्लैश ओवर होने के कारण बिजली कटौती हुई। सिविल लाइंस तृतीय उपकेंद्र का सिंधु नगर फीडर भोर में सुबह चार बजे ब्रेकडाउन हो गया। फॉल्ट तलाशने के लिए कई घंटे पेट्रोलिंग के बाद फॉल्ट मिलने पर उसे दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की गई। कांधरपुर, लालफाटक फीडर, डीडीपुरम, जगतपुर फीडर में भी फॉल्ट के चलते कटौती हुई। सुबह सात बजे हरूनगला विद्युत उपकेंद्र की सुपरसिटी फीडर की वीसीबी में फ्लैश ओवर होने के कारण साढ़े तीन घंटे से अधिक बिजली कटौती हुई। सुबह नौ बजे किला उपकेंद्र की 11 केवी सिटी फीडर नंबर आठ की लाइन ब्रेकडाउन हो गई। इसके चलते यहां कई घंटे बिजली कटौती लोगों को झेलनी पड़ी। वहीं दोपहर में हुई बूंदाबांदी के चलते शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती की गई।

ब्रह्म पाल बने अधीक्षण अभियंता नगरीय

बरेली। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत ने ब्रह्म पाल को बरेली विद्युत नगरीय वितरण के अधीक्षण अभियंता की जिम्मेदारी दी है। अंबा प्रसाद वशिष्ठ का निलंबन होने के बाद से इस पर पर प्रभारी के रूप पर एक्सईएन मीटर विपुल कुमार जैन पर अतिरिक्त प्रभार था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें