बिजली के दो खंभे तोड़कर 5 किए चोरी
Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। खेत से जा रही बिजली लाइन के कुछ लोगों ने दो खंभे तोड़ दिए। पांच खंभे चोरी कर लिए। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ म

मीरगंज, संवाददाता।
कुछ लोगों ने खेत से जा रही बिजली लाइन के दो खंभे तोड़ दिए। पांच खंभों के बीच के तार चोरी कर ले गए। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
हल्दी खुर्द गांव में रफत हुसैन के खेत से बिजली लाइन जा रही है। पिछले दिनों कुछ लोगों ने दो खंभे तोड़ दिए। पांच खंभों की लाइन चोरी कर ली। सूचना पर 14 नवंबर को ठेकेदार पहुंचा। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। छानबीन के बाद ठेकेदार ने बुधवार को नामजद तहरीर दी। पुलिस ने ठेकेदार अमित सिंह निवासी देवरास खुदागंज शाहजहांपुर की तहरीर पर गांव के रफत हुसैन, जफर हुसैन, मजहर हुसैन, असद हुसैन पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।