Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPower Connection Delay Halts Operation of First Government Unani Medical College in Western Uttar Pradesh

यूनानी मेडिकल कॉलेज के बिजली कनेक्शन पर बैठकें बार-बार, बजट पर नहीं बनी बात

Bareily News - पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहले राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज का संचालन बिजली कनेक्शन की कमी से ठप है। पीडब्ल्यूडी और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के बीच बिजली बिल को लेकर विवाद चल रहा है, जिससे कॉलेज का संचालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 9 Dec 2024 09:11 PM
share Share
Follow Us on

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज का संचालन बिजली में फंस गया है। पीडब्ल्यूडी और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के बीच बिजली कनेक्शन के बिल को लेकर बार-बार मीटिंग हो रहीं हैं। नतीजा कुछ नहीं निकला। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बिजली लाइन और कनेक्शन के लिए सात करोड़ की रकम अभी जारी नहीं की है। हालांकि बिल्डिंग निर्माण की 17 करोड़ की किश्त हाल ही में कांट्रेक्टर को भेज दी गई। हजियापुर में नगर निगम की 27 हजार वर्ग मीटर जमीन पर यूनानी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग बनाई गई है। मेडिकल कॉलेज परियोजना पर 113 करोड़ की रकम खर्च की गई है। करीब दो महीने पहले बिल्डिंग तैयार हो चुकी है। अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री ओपी राजभर भी जायजा ले चुके हैं। मेडिकल कॉलेज के बिजली कनेक्शन को लेकर पीडब्ल्यूडी और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के बीच खींचतान चल रही है। मेडिकल कॉलेज तक स्पेशल फीडर से अंडर ग्राउंड लाइन बिछाई जानी है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मुख्यालय ने पीडब्ल्यूडी से कई बिंदुओं पर जवाब मांगा था। पीडब्ल्यूडी ने जवाब दाखिल कर दिया। इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी को बिजली कनेक्शन का बजट नहीं मिल सका। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिजली कनेक्शन को डीपीआर का हिस्सा मान रहा है। जबकि पीडब्ल्यूडी बिजली कनेक्शन को डीपीआर का हिस्सा नहीं मान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें