Police Identify and Detain Two Aids of Khalistan Terrorists in Puranpur Hotel आतंकियों को होटल में ठहराने वाले दो मददगार हिरासत में, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPolice Identify and Detain Two Aids of Khalistan Terrorists in Puranpur Hotel

आतंकियों को होटल में ठहराने वाले दो मददगार हिरासत में

Bareily News - पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों को पूरनपुर के हरजी होटल में ठहराने वाले दो मददगारों की पहचान की है। दोनों गजरौला जप्ती के निवासी हैं और पुलिस ने उन्हें हिरासत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 26 Dec 2024 02:34 AM
share Share
Follow Us on
आतंकियों को होटल में ठहराने वाले दो मददगार हिरासत में

मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीनों आतंकियों को पूरनपुर के हरजी होटल में ठहराने वाले दोनों मददगारों की पहचान हो गई है। पूरनपुर के गजरौला जप्ती के रहनेवाले इन दोनों मददगारों को पुलिस ने बुधवार रात करीब 12 बजे हिरासत में ले लिया। पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियां उनसे पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हरजी होटल के फुटेज में मिली फोटो के आधार पर पुलिस की टीमें दोनों मददगारों की तलाश में जुटी थी। थानों से लेकर चौकियों तक में उनके फोटो भेजवाए गए थे। मुखबिरों से भी जानकारियां जुटाई जा रही थी। साथ ही मैनेजर से पूछताछ में भी कई जानकारियां सामने आई। मददगारों की तलाश के दौरान पुलिस को पता चला कि ये दोनों गजरौला जप्ती के रहने वाले हैं। रात करीब 11 बजे पुलिस ने दोनों मददगारों को पकड़ लिया। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।