ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबम नुमा चीज रखकर दहशत फैलाने वाले के आरोपी को चिन्हित करने में जुटी पुलिस

बम नुमा चीज रखकर दहशत फैलाने वाले के आरोपी को चिन्हित करने में जुटी पुलिस

कारोबारी की दुकान से बरामद हुआ बम नकली निकला। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद धमकी देने वाले आरोपी की तलाश शुरू की है। पुलिस का मानना है कि किसी...

बम नुमा चीज रखकर दहशत फैलाने वाले के आरोपी को चिन्हित करने में जुटी पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 19 May 2022 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कारोबारी की दुकान से बरामद हुआ बम नकली निकला। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद धमकी देने वाले आरोपी की तलाश शुरू की है। पुलिस का मानना है कि किसी खुराफाती ने बम नुमा चीज रखकर दहशत फैलाने की कोशिश की

फरीदपुर के बीसलपुर रोड के मोबाइल कारोबारी साजिद  हुसैन के शोरूम में बदमाश ने संदिग्ध टाइम बम रख दिया। इसके बाद उसने कारोबारी को फोन करके पूरे शोरूम को उड़ाने की धमकी दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने संदिग्ध बम को कब्जे में लिया। गुरुवार को पुलिस टीम ने उसकी जांच की। इसमें बम नकली निकला। इसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को चिन्हित करना शुरू किया है। उसका मोबाइल सर्विलांस लगाया गया है। इस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया शीघ्र ही धमकी देकर दहशत फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें