दहेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
Bareily News - शाही, संवाददाता। सोमवार की सुबह पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित आरोपी राजेश उर्फ राजा निवासी मोहल्ला सुभाषनगर कस्बा शाही को बहगुल नदी के पुल से गिरफ्ता

शाही, संवाददाता।
सोमवार की सुबह पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित आरोपी राजेश उर्फ राजा निवासी मोहल्ला सुभाषनगर कस्बा शाही को बहगुल नदी के पुल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय हैं शुक्रवार को राजेश की पत्नी की जहर खाने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति सहित छह लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पांच आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों को तलाश कर रही है। थाना अध्यक्ष अमित कुमार बालियान ने बताया फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को टीम गठित कर दी है। शीघ्र ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।