मोबाइल एकेडमी कोर्स में पीलीभीत की आशाएं सबसे दक्ष
पीलीभीत की आशा कार्यकत्रियों ने मोबाइल एकेडमी कोर्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिले की 84% कार्यकत्रियों ने कोर्स पूरा किया और 50% से अधिक प्रश्नों का सही उत्तर देकर सर्टिफिकेट प्राप्त किया। यह...
आशा कार्यकत्रियों को दक्ष बनाने के लिए शुरू हुए मोबाइल एकेडमी कोर्स में पीलीभीत की आशाएं सबसे बेहतर रहीं। जिले की 84 फीसदी आशा कार्यकत्रियों ने न केवल कोर्स पूरा किया बल्कि 50 प्रतिशत से अधिक सवालों का सही जवाब देकर सर्टिफिकेट भी हासिल किया। प्रदेश में पीलीभीत को पहला स्थान मिला है। गर्भवती महिलाओं से लेकर दो साल तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए ही मोबाइल एकेडमी शुरू की गई है। इस समय यह कोर्स देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहा है। मोबाइल एकेडमी कोर्स का उद्देश्य आशा कार्यकत्रियों की कुशलता और जानकारी को बेहतर करना है। बीते 26 सितंबर को प्रदेश स्तर पर मोबाइल एकेडमी कार्यक्रम की समीक्षा की गई जिसमें पीलीभीत जिला सबसे बेहतर रहा। बरेली में 3592 आशा कार्यकत्रियों में 38 प्रतिशत ने कोर्स पास किया है और उनको प्रमाण पत्र मिल गया है। बरेली प्रदेश में 18वें स्थान पर है। प्रदेश में 24वें स्थान पर बदायूं है जहां 31 प्रतिशत आशा कार्यकत्रियों ने कोर्स पूरा कर लिया है। शाहजहांपुर जिले में 15 प्रतिशत आशाएं ही कोर्स में पास हुई हैं और जिला 49वें स्थान पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।