Peaceful Mourning Processions Mark Muharram Celebrations in Aliganj and Surrounding Areas या हुसैन की याद में निकाले गये ताजियों के जुलूस, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPeaceful Mourning Processions Mark Muharram Celebrations in Aliganj and Surrounding Areas

या हुसैन की याद में निकाले गये ताजियों के जुलूस

Bareily News - आंवला। नगर व तहसील के गांवों में मुहर्रम का जुलूस शान्ति अज्ञैर अकीदत के साथ निकाला गया। पुलिस हर तरफ़ मुस्तैद रही और ड्रोन से निगरानी की गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 6 July 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
या हुसैन की याद में निकाले गये ताजियों के जुलूस

फोटो 03- अलीगंज में निकाले गए ताजिए 04- अलीगंज में ताजियों के जुलूस में मौजूद एसडीएम विदुषी सिंह तथा सीओ नितिन कुमार व फोर्स 05- अलीगंज में मोहर्रम पर मातम करते लोग 06- भमोरा में ताजियों का जुलूस निकाला गया 07- आंवला में ताजियों का जुलूस निकाला गया आंवला, संवाददाता। रविवार को नगर व तहसील के गांवों में मुहर्रम का जुलूस शान्ति अज्ञैर अकीदत के साथ निकाला गया। पुलिस हर तरफ़ मुस्तैद रही और ड्रोन से निगरानी की गई। नगर के मोहल्ला गौसिया चौक से नबीजान, शाकिर मियां, तालिब आदि का ताजिया और मोहल्ला शास्त्री वाली गली से मैकू अंसारी, शकील, इरशाद, जोहरा का ताजिया जुलूस अपने निर्धारित रास्तों से होता हुआ चाचा नेहरू चौराहे पर पहुंचा और वहां ताजियों का मिलन हुआ।

शाम को सभी ताजियेदार अपने ताजिया लेकर घेर अन्नूखाँ की कर्बला गये, जहां ताजियों को दफ्न कर दिया गया। मोहल्ला किला, अनुपुरा में भी ताजियें निकाले गए तथा यहां छुरियों का मातम भी किया गया। मोहर्रम का त्यौहार शांति पूर्वक संपन्न के लिए कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह मय फोर्स के साथ मौजूद रहे। अलीगंज। कस्बे में ताज़िये का जुलूस परंपरा तरीके से निकाला गया। जुलूस में एसडीएम विदुषी सिंह, सीओ नितिन कुमार, इंस्पेक्टर राजित राम पीएसी जवानों के साथ मौजूद रहे। जुलूस की निगरानी ड्रोन से की गई। सिरौली। नगर में ताजिये का जुलूस निर्धारित मार्गों से निकाला गया था। जगह-जगह स्वयं सेवियों ने शरबत, मीठे चावल और फल आदि बांटें। मोहल्ला प्यास में ताजिया को जोड़ने को लेकर ताजियेदारों में कुछ नोंक-झोंक हुई, इंस्पेक्टर जगत सिंह के समझाने पर सभी शांति व्यवस्था के जुलूस को आगे ले गए और कर्बला में जाकर दफन कर दिया। बरसेर। केसरपुर, कल्यानपुर, शहबाजपुर, दस्तमपुर आदि गांवों में ताज़िए का जुलूस परंपरागत तरीके से निकाला गया। भमोरा। थाना क्षेत्र के 13 गांवों में ताज़िए का जुलूस निकाला गया और तीन स्थानों पर मेला भी लगा। गांव कुडढा, मकरंदपुर, सिरोही, देवचरा, क्योना गौंटिया, डप्टा, बल्लिया, मंजनूपुर, बभियाना, राजूपुर, कैमुआ सरदार नगर आदि में ताजिये का जुलूस निकाला गया। कुडढा, मकरंदपुर, सिरोही के ताजिये भमोरा बरेली हाईवे पर मिले और एक साथ क्योना शादीपुर कर्बला चले गए, यहां मेला लगा था। मंजनूपुर और बल्लिया में भी मेला लगा। सभी बिशारतगंज। नगर व आसपास के गांवों में ताज़ियों का जुलूस परंपरागत तरीके से निकाला गया। शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम सम्पन्न शेरगढ़ । कस्बा शेरगढ़ व आस पास के गांवो में मोहर्रम का त्योहार परम्परा गत तरीके से धूम धाम से मनाया गया । कस्बा शेरगढ़ के मोहल्ला डूंगरपुर कावर इस्लामपुर नगरिया कलां बैरमनगर रम्पुरा आदि समेत गांवों में मोहर्रम के मौके पर ताजिया निकाले गए। नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पति बाबू अंसारी ने अपने आवास पर भीषण गर्मी के चलते लोगों को शर्बत तथा ठंडा कोल्डड्रिंक बितरण कराया। इस दौरान इंस्पेक्टर राजेश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ शांति व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में भ्रमण करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।