ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयात्रीगण ध्यान दें, नौ दिसंबर तक 20 पैसेंजर ट्रेनें रद

यात्रीगण ध्यान दें, नौ दिसंबर तक 20 पैसेंजर ट्रेनें रद

लखनऊ-मुरादाबाद और मुरादाबाद-सहारनपुर रेल सेक्शन में ट्रैक मेंटीनेंस के चलते अप-डाउन की बीस पैसेंजर गाड़ियों के रददीकरण की तारीख आगे बढ़ा दी गई हैं। 25 नवंबर की जगह अब नौ दिसंबर तक पैसेंजर गाड़ियों का...

यात्रीगण ध्यान दें, नौ दिसंबर तक 20 पैसेंजर ट्रेनें रद
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 23 Nov 2017 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ-मुरादाबाद और मुरादाबाद-सहारनपुर रेल सेक्शन में ट्रैक मेंटीनेंस के चलते अप-डाउन की बीस पैसेंजर गाड़ियों के रददीकरण की तारीख आगे बढ़ा दी गई हैं। 25 नवंबर की जगह अब नौ दिसंबर तक पैसेंजर गाड़ियों का संचालन नहीं होगा। वहीं दो गाड़ियों का संचालन कुछ स्टेशनों तक ही किया जाएगा। इन गाड़ियों के बरेली-प्रयाग पैसेंजर बरेली जंक्शन से ही बनकर चलती है। 25 नवंबर नहीं अब नौ दिसंबर तक यह गाड़ी नहीं चलेगी।

ये पैसेंजर गाड़ियां नहीं चलेंगीं (अप-डाउन)

  • 54378-54377 : बरेली-प्रयाग
  • 64553-64554: मुरादाबाद-आनंदविहार
  • 54463-54464: बांदीकुई-ऋषिकेश
  • 54251-54252: लखनऊ-सहारनपुर
  • 54307-54308: मुरादाबाद-दिल्ली
  • 64221-64222: लखनऊ-शाहजहांपुर
  • 54228-54227: रायबरेली-ऊंचाहार
  • 54283-54282: सुल्तानपुर-लखनऊ
  • 54293-54294: प्रतापगढ़-लखनऊ
  • 54110-54109: फैजाबाद-मुगलसराय

ये गाड़ियां शार्ट चलेंगी
55301-55302 मुरादाबाद-काठगोदाम पैसेंजर गाड़ी को रामपुर और मुरादाबाद के बीच नौ दिसंबर तक कैंसिल रहेगी। रामपुर और काठगोदाम तक चलेगी। इसी तरह 54341-54342 सहारनपुर-देहरादून पैसेंजर गाड़ी सहारनपुर और लश्कर जंक्शन के बीच नहीं चलेगी।

लखनऊ-मुरादाबाद और मुरादाबाद-सहारनपुर के बीच ट्रैक मेंटीनेंस का काम चल रहा है। जिसके कारण पैसेंजर गाड़ियां 25 नवंबर तक के लिए कैंसिल की गई थीं। लेकिन काम पूरा नहीं हुआ। इसलिए 15 दिन के लिए समय आगे बढ़ा दिया गया है। नौ दिसंबर तक पैसेंजर गाड़ियां कैंसिल रहेंगी।
चेतन स्वरूप शर्मा-बरेली जंक्शन अधीक्षक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें