बरेली ने कानपुर को हराया, झांसी से मैच ड्रॉ
Bareily News - पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बरेली ने एक मैच जीता और दूसरा ड्रॉ खेला। बरेली ने कानपुर को 21-7 से हराया और झांसी के साथ मुकाबला 12-12 पर समाप्त हुआ। हर्ष...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का दूसरे दिन बरेली के लिए मिले-जुले अनुभव वाला रहा। बरेली की टीम एक मैच जीतने में सफल रही। दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। रविवार को स्टेडियम में कुल 16 मुकाबले खेले गए। बरेली का पहला मैच कानपुर से था। शुक्रवार को पहला मैच हार चुकी बरेली ने इस मुकाबले में सधी हुई शुरुआत की। एक बार बढ़त मिलने के बाद खिलाड़ियों ने कानपुर को वापसी का मौका नहीं दिया। बरेली ने यह मैच 21-7 से अपने नाम किया। हर्ष आनंद को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। बरेली का अगला मैच झांसी से था। कांटे के मुकाबले में दोनों टीमें 12-12 अंक जुटा पाई। इस कारण मुकाबला ड्रॉ रहा। बरेली के शान को बेस्ट खिलाड़ी चुना गया। मैच में टाइमिंग को लेकर विवाद भी हुआ। इससे पूर्व दिन के पहले मैच में झांसी ने सहारनपुर को 19-12 से हराया। मनदीप बेस्ट खिलाड़ी चुने गए। लखनऊ ने नजदीकी मुकाबले में प्रयागराज को 28-27 से हराया। लखनऊ के शुभम मैन ऑफ द मैच रहे। आजमगढ़ के खिलाफ वाराणसी की टीम 17-13 से विजयी रही। विजय को बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड मिला। अयोध्या और मेरठ के बीच भी मुकाबला 15-15 से बराबर रहा। मेरठ के कुनाल बेस्ट खिलाड़ी बने। दिन के छठे मैच में सहारनपुर ने मीरजापुर मंडल को 19-14 से हराया। विजय कुमार ने बेस्ट प्लेयर का खिताब अपने नाम किया। आठवां मुकाबला गोरखपुर और चित्रकूट के बीच हुआ। इस मैच में गोरखपुर ने 11-0 से जबरदस्त जीत दर्ज की। गोरखपुर के पवन यादव बेस्ट खिलाड़ी बने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।