ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपदमावत का इंजन फेल, तीन घंटे देरी से पहुंची जंक्शन

पदमावत का इंजन फेल, तीन घंटे देरी से पहुंची जंक्शन

पदमावत एक्सप्रेस इंजन फेल होने के कारण तीन घंटे देरी से बरेली पहुंची। पूरी रात यात्री गाड़ी के इंतजार में परेशान रहे। इस बीच 56 यात्री टिकट रद कराकर वापस घर लौट गए।प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली पदमावत...

पदमावत का इंजन फेल, तीन घंटे देरी से पहुंची जंक्शन
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 12 Oct 2017 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

पदमावत एक्सप्रेस इंजन फेल होने के कारण तीन घंटे देरी से बरेली पहुंची। पूरी रात यात्री गाड़ी के इंतजार में परेशान रहे। इस बीच 56 यात्री टिकट रद कराकर वापस घर लौट गए।

प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली पदमावत एक्सप्रेस जंक्शन पर रात करीब सवा बजे आती है। स्टेशन मास्टर के मुताबिक बुधवार रात हरदोई के पास करना रेलवे स्टेशन पर पदमावत का इंजन फेल हो गया। चालकों ने किसी तरह इंजन को ठीक किया। मगर, कुछ दूर चलने के बाद इंजन फिर से फेल हो गया। काफी देर तक दोनों चालक इंजन ठीक करने की कोशिश करते रहे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग टीम भी पहुंच गई, लेकिन इंजन स्टार्ट नहीं हुआ। इसके बाद एक मालगाड़ी का इंजन पदमावत में लगाया गया। तब सुबह करीब साढ़े चार बजे ट्रेन बरेली पहुंची। वहीं, ट्रेन के लेट होने से परेशान यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कक्ष के बाहर और टिकट विंडो पर हंगामा भी किया। यात्रियों का आरोप था कि उनके टिकट वापस नहीं किए जा रहे। हालांकि, रेल कर्मचारियों के समझाने पर वे शांत हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें