महिला अधिवक्ता का अपहरण कर हत्या किए जाने से वकीलों में गुस्सा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
महिला अधिवक्ता का अपहरण कर हत्या किए जाने से वकीलों में गुस्सा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन महिला अधिवक्ता का अपहरण कर हत्या किए जाने से वकीलों में गुस्सा,
नवाबगंज। कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर का अपहरण कर हत्या किए जाने से अधिवक्ताओं में भारी गुस्सा है। अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कार्रवाई की मांग की। कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का तीन सितम्बर को अपहरण कर लिया गया था। बुधवार को उसका शव मिला था। इससे अधिवक्ताओं में गुस्सा है। गुरुवार को एडवोकेट प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी माजिद हुसैन जैदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वकीलों ने हत्याकांड की निंदा कर एक दिन के हड़ताल का निर्णय लिया। वकीलों ने एसडीएम मल्लिका नैन को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंप हत्यारोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसमें संगठन के अध्यक्ष हाजी माजिद हुसैन जैदी, सचिव दुष्यंत गंगवार, कोषाध्यक्ष आनन्द कुमार, पूर्व अध्यक्ष शिशुपाल सिंह गंगवार, सलमा जैदी, सन्तोष कुमारी, निजाम हैदर जैदी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।