ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशन्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी में खुलेगी रेलवे अस्पताल की ओपीडी

न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी में खुलेगी रेलवे अस्पताल की ओपीडी

रेल कर्मचारियों की ओपीडी न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी में शुरू होगी। रेल कर्मचारी संघ की मांग पूरी कर दी गई है। असल में इज़्ज़तनगर रेलवे अस्पताल को कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया जा रहा...

न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी में खुलेगी रेलवे अस्पताल की ओपीडी
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSat, 02 May 2020 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

रेल कर्मचारियों की ओपीडी न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी में शुरू होगी। रेल कर्मचारी संघ की मांग पूरी कर दी गई है। असल में इज़्ज़तनगर रेलवे अस्पताल को कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। ऐसे में रेल कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को दिक्कत न हो, इसलिए रेल मंडल प्रबंधक के समक्ष अस्पताल को कहीं और बनाने की मांग की गई थी। इसके बाद निर्णय लिया गया कि रेलवे अस्पताल में सिर्फ कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का ही इलाज होगा। कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष आनंद शरण का कहना है कि रेल प्रशासन ने उनकी इस मांग को स्वीकार कर लिया है। कर्मचारियों की चिकित्सा व्यवस्था में कोई बाधा न हो, इसलिए निर्णय लिया गया है कि सोमवार से न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी में ओपीडी शुरू की जाएगी। वहां कर्मचारियों, रिटायर्ड कर्मचारियों और परिवार को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें