One-Time Settlement Scheme Launched for Electricity Defaulters Amidst Rising Power Cut Actions बिजली बिल बकाया होने पर 14 गांवों की बिजली काटी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsOne-Time Settlement Scheme Launched for Electricity Defaulters Amidst Rising Power Cut Actions

बिजली बिल बकाया होने पर 14 गांवों की बिजली काटी

Bareily News - बिजली बकायेदारों के लिए ओटीएस योजना शुरू की गई है। यूपीपीसीएल के चेयरमैन ने अधिकारियों को फटकार लगाई। 90% से अधिक बकाए वाले 14 गांवों की बिजली काटी गई। उपभोक्ता बिल समय पर जमा नहीं कर रहे हैं और योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 29 Dec 2024 02:12 AM
share Share
Follow Us on
बिजली बिल बकाया होने पर 14 गांवों की बिजली काटी

बिजली बकायेदारों को राहत देने के लिए एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की गई है। पहले चरण के महज तीन दिन ही शेष हैं। बीते दिनों यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने समीक्षा के दौरान स्थिति खराब होने पर सभी अधिकारियों की फटकार लगाई थी। ऐसे में अब अधिकारी फीडरवार, गांववार समीक्षा कर रहे हैं। शनिवार को 90 फीसदी से अधिक बकाये वाले 14 गांवों की बिजली काटकर ग्रामीणों से बिल जमा करने को कहा गया। बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ता बिजली का इस्तेमाल करने के बाद समय से बिल नहीं जमा कर रहे हैं। नोटिस देने आदि पर भी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कार्रवाई बिजली निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों पर हो रही है। यह स्थित तब है जब वर्तमान में एक मुश्त समाधान योजना के तहत छूट बकायेदार उपभोक्ताओं को दी जा रही है। ओटीएस की जानकारी देने के बाद भी बड़ी संख्या में उपभोक्ता न तो बिल जमा कर रहे हैं और न ही योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करा रहा हैं। शनिवार को ऐसे गांव जहां 90 फीसदी उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल जमा नहीं किया है वैसे गांवों को चिन्हित कर वहां की बिजली आपूर्ति बंद कर बिल जमा करने व योजना के तहत छूट लेने को कहा गया है। शनिवार को कुंवरपुर बंजरिया समेत 14 गांवों की बिजली आपूर्ति बंद की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।