ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबरेली में एनएसएस छात्राओं ने बनाए कपड़े के थैले

बरेली में एनएसएस छात्राओं ने बनाए कपड़े के थैले

पांच जून को पर्यावरण दिवस से पहले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की एनएसएस टीम ने पॉलीथिन हटाओ देश बचाओ अभियान शुरू किया है। कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के दिशा निर्देशन में छात्राओं ने...

बरेली में एनएसएस छात्राओं ने बनाए कपड़े के थैले
Dineshवरिष्ठ संवाददाता,बरेलीTue, 26 May 2020 02:35 PM
ऐप पर पढ़ें

पांच जून को पर्यावरण दिवस से पहले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की एनएसएस टीम ने पॉलीथिन हटाओ देश बचाओ अभियान शुरू किया है। कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के दिशा निर्देशन में छात्राओं ने कपड़े के थैले बनाने शुरू कर दिए हैं। अब थैले बांटे जाएंगे। टीम में शामिल प्रिंसी शर्मा, शिवांगी शर्मा, शिवानी गुप्ता, नेहा वर्मा, करिश्मा राठौर, अर्श नूर, पूजा सागर साक्षी प्रजापति,  एमन गुलनार खान, पूजा सागर, शहनाज फातिमा आदि स्वयंसेवी छात्राएं निरंतर इस के लिए कार्य कर रही हैं।  

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े