ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशान-ए-भोपाल की तर्ज पर अपडेट होंगी इज्जतनगर की गाड़ियां

शान-ए-भोपाल की तर्ज पर अपडेट होंगी इज्जतनगर की गाड़ियां

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल अब शान-ए-भोपाल ट्रेन की तर्ज पर एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाएगा। इसके लिए पहले चरण में दो गाड़ियों को अपडेट किया गया है। इनके कोच आधुनिक सुविधाओं से लैस किए गए हैं। अब अन्य...

शान-ए-भोपाल की तर्ज पर अपडेट होंगी इज्जतनगर की गाड़ियां
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 02 Aug 2018 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल अब शान-ए-भोपाल ट्रेन की तर्ज पर एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाएगा। इसके लिए पहले चरण में दो गाड़ियों को अपडेट किया गया है। इनके कोच आधुनिक सुविधाओं से लैस किए गए हैं। अब अन्य रेलगाड़ियों को भी अपडेट करने की तैयारी चल रही है।

रेलवे बोर्ड द्वारा दिल्ली से भोपाल जाने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक बनाया जा चुका है। इसी तर्ज पर इज्जतनगर की जिम कार्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस और रानीखेत एक्सप्रेस के कोचों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसके बाद अब अन्य गाड़ियों के कोचों को अपडेट किया जाएगा। इज्जतनगर रेल कारखाना में कोच मेंटीनेंस के दौरान सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा।

इन सुविधाओं से लैस होंगे कोच

हर कोच में डेस्टीनेशन एवं इंडीकेशन बोर्ड लगेंगे

शौचालयों में स्टील के मग और डस्टबिन रखें जाएंगे

प्रत्येक कोच गेट पर स्वागत चिन्ह कलश शुभ लगेंगे-एसी कोचों में केबिन सुविधा अपडेट होगी

कोच गैलरी में स्टीलबेस फ्लावर पॉट होंगे

कोच में अलार्म सिस्टम, सुरक्षा के लिए फोन नंबर

हर स्टेशन की समयसारिणी

नई डिजाइन और आरामदायक सीटें

उच्च क्वालिटी के एसी कोचों में कंबल, चादर, तकिया की सुविधा

रेलवे कर रहा गाड़ियों में बदलाव

इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि पहले चरण में शान-ए-भोपाल की तर्ज पर मंडल की रानीखेत एक्सप्रेस और लिंक एक्सप्रेस को अपडेट किया जाएगा। अब अन्य गाड़ियों के कोचों में भी बदलाव की कवायद शुरु की गई है। जिससे यात्रियों को एक्सप्रेस गाड़ियों में बेहतर सुविधाएं दी जा सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें