ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअब सिर्फ दिन में होगा ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन

अब सिर्फ दिन में होगा ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन

ड्राइविंग लाइसेंस के ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब सिर्फ दिन के समय ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। नई...

अब सिर्फ दिन में होगा ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSat, 31 Oct 2020 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

ड्राइविंग लाइसेंस के ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब सिर्फ दिन के समय ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। नई व्यवस्था के तहत सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक ऑनलाइन आवेदन का समय निर्धारित किया गया है। पहले यह व्यवस्था 24 घंटे लागू रहती थी।

परिवहन अधिकारियों ने बताया पुरानी व्यवस्था में अभ्यर्थियों को दिक्कतें आती थी। रात में आवेदन की जानकारी ना होने के कारण अधिकांश आवेदक आवेदन ही नहीं कर पाते थे। ऐसे लोगों की सुविधा के लिए नियम में बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था में सिर्फ 8 घंटे ही आवेदन की सुविधा मिल सकेगी। हालांकि समय में कटौती के कारण शुरूआत में अभ्यर्थियों को दिक्कतें आयेंगी। एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह ने बताया मुख्यालय से भी इस संबंध में आदेश मिल गए हैं। इसके साथ ही ड्राइविंग टेस्ट के स्लॉट की संख्या भी बढ़ाई गई है। इस सुविधा से लर्निंग लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक करने में आसानी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें