ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनामचीन स्कूलों ने आय से ज्यादा दिखाया घाटा

नामचीन स्कूलों ने आय से ज्यादा दिखाया घाटा

जिला शुल्क कमेटी ने अभी तक कुछ ही स्कूलों की फाइलें देखी हैं। इन फाइलों में एक चौंकाने वाली बात सामने आई...

नामचीन स्कूलों ने आय से ज्यादा दिखाया घाटा
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीWed, 19 Dec 2018 01:09 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला शुल्क कमेटी ने अभी तक कुछ ही स्कूलों की फाइलें देखी हैं। इन फाइलों में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। शहर के नामचीन स्कूलों ने भी आय से ज्यादा घाटा दिखाया है। मोटी फीस लेने के बाद भी स्कूलों के संचालकों ने अपनी आय कम दिखाई है।

जिला कमेटी के पास 36 स्कूलों की फाइलें हैं। इनमें शहर के लगभग सभी नामचीन स्कूल शामिल हैं। कई स्कूलों का रिकार्ड हैरान करने वाला है। कुछ ने तो खुद को लाखों रुपये के घाटे में दिखा रखा है। जबकि यह स्कूल सालाना 40-50 हजार रुपये तक की फीस लेते हैं। फीस में वृद्धि भी लगातार की गई है। उसके बाद भी आय में उस तरह से वृद्धि नजर नहीं आ रही है।

कुल मिलाकर रिकार्ड में आंकड़ों की बाजीगरी साफ नजर आ रही है। कुछ स्कूलों के संचालकों ने घाटे में होने के चलते टैक्स क्रेडिट के लिए भी आवेदन कर रखा है। अभी इन फाइलों को सीए भी देखेंगे। माना जा रहा है कि सीए की जांच में स्कूलों का फंसना तय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें